वोडाफोन आइडिया 15 मई से दिल्ली-NCR में शुरू करेगी 5G सेवाएं, मात्र इतने रुपये में दे रहा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea: मुंबई में करीब 70% यूजर पहले से ही Vi की 5G सेवाओं को यूज कर रहे हैं

अपडेटेड May 14, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
टेलिकॉम कंपनी ने 14 मई को कहा कि वह 15 मई से दिल्ली-एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर रही है

Vodafone Idea 5G: वोडाफोन आइडिया(Vi) ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है। टेलिकॉम कंपनी ने 14 मई को कहा कि वह 15 मई से दिल्ली-एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर रही है, जो उसके देशव्यापी 5G रोलआउट में एक प्रमुख मील का पत्थर है। बता दें कि मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में पहले से ही ये सुविधा लॉन्च हो चुकी है। NCR में इसके रोलआउट के साथ Vi का 5G फुटप्रिन्ट बढ़ जाएगा। कंपनी इस साल अगस्त तक सभी 17 प्राथमिकता वाले सर्किलों में 5G रोलआउट करने के लिए तैयार है, जहां इसने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है।

कंपनी ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर के लिए वीआई ने अगली पीढ़ी के 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए एरिक्सन के साथ साझेदारी की है, जो ऊर्जा दक्षता और हार्डवेयर प्रदान करता है। Vi ने नेटवर्क क्षमता को और बेहतर बनाने के लिए एआई-संचालित सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON) तकनीक भी तैनात की है। 5जी नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) आर्किटेक्चर का उपयोग किया है, जो उपयोगकर्ताओं के सहज अनुभव के लिए 4जी और 5जी के बीच सहज ट्रांजिशन सुनिश्चित करता है।'

299 रुपये से शुरू से शुरू होगा 5G प्लान

Vi का 5G प्लान 299 रुपये से शुरू होगा। शुरुआती ऑफर के तौर पर इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि सब्सक्राइबर अब स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, तेज डाउनलोड और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस जैसी गतिविधियों के लिए Vi 5जी का यूज कर सकते हैं।

बेंगलुरु और मैसूर में जल्द ही शुरू होगी 5G सेवा

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि 17 सर्किलों में 5G रोलआउट उसके तीन वर्षों में नियोजित 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का एक हिस्सा है। बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहर हमारे अगले टारगेट में है। मुंबई में करीब 70% यूजर पहले से ही Vi की 5G सेवाओं को यूज कर रहे हैं और इसका लगभग 20% डेटा ट्रैफिक पहले से ही 5G नेटवर्क पर चलाया जा रहा है।'


Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 14, 2025 5:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।