Get App

Annuity Plan: क्या है एन्युटी प्लान, इसे खरीदना आपके लिए क्यों जरूरी है?

प्राइवेट नौकरी में सरकारी नौकरी की तरह गारंटीड पेंशन नहीं होती है। ऐसे में फाइनेंशियल प्लानर एन्युटी प्लान खरीदने की सलाह देते हैं। एन्युटी प्लान में आप नौकरी के दौरान धीर-धीरे इनवेस्ट करते हैं। इसमें एकमुश्त निवेश करने का भी विकल्प होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:44 PM
Annuity Plan: क्या है एन्युटी प्लान, इसे खरीदना आपके लिए क्यों जरूरी है?
स्ट्रक्चर के आधार पर भी एन्युटी कई तरह की होती है।

कई लोग रिटायरमेंट बाद के खर्च के लिए चिंतित रहते हैं। खासकर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को इसकी चिंता ज्यादा रहती है। प्राइवेट नौकरी में सरकारी नौकरी की तरह गारंटीड पेंशन नहीं होती है। ऐसे में फाइनेंशियल प्लानर एन्युटी प्लान खरीदने की सलाह देते हैं। एन्युटी प्लान में आप नौकरी के दौरान धीर-धीरे इनवेस्ट करते हैं। इसमें एकमुश्त निवेश करने का भी विकल्प होता है। फिर रिटायरमेंट के बाद आपको इस एन्युटी से रेगुलर इनकम होती है। खासकर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद है।

रिटायरमेंट प्लानिंग में हेल्पफुल है एन्युटी

फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के आदित्य मल ने कहा कि रिटायमेंट के बाद की फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एन्युटी जरूरी है। इससे व्यक्ति के जीवित रहने तक रेगुलर इनकम होती रहती है। असल में Annuity एक कॉन्ट्रैक्ट है, जो ग्राहक इंश्योरेंस कंपनी के साथ करता है। इसके लिए आप एकमुश्त या धीर-धीरे इनवेस्ट कर सकते हैं। आम तौर पर दो तरह की एन्युटी होती है। पहला इमिडियट एन्युटी और दूसरा डेफर्ड एन्युटी है।

गारंटीड पेंशन नहीं है तो एन्युटी प्लान खरीदना समझदारी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें