Get App

टैक्स सेविंग के साथ अपने लिए बनाना है रिटायरमेंट प्लान, जानिए कौनसी योजना है बेस्ट

Tax Saving: टैक्स सेविंग का टाइम चल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इनकम टैक्स छूट का फायदा लेने के लिए सिर्फ 31 मार्च तक का समय है। ऐसे में अगर आप निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) या वॉलंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF) कहां निवेश करना सही रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2024 पर 7:30 AM
टैक्स सेविंग के साथ अपने लिए बनाना है रिटायरमेंट प्लान, जानिए कौनसी योजना है बेस्ट
है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इनकम टैक्स छूट का फायदा लेने के लिए सिर्फ 31 मार्च तक का समय है।

Tax Saving: टैक्स सेविंग का टाइम चल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इनकम टैक्स छूट का फायदा लेने के लिए सिर्फ 31 मार्च तक का समय है। ऐसे में अगर आप निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) या वॉलंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF) कहां निवेश करना सही रहेगा? आपको बता दें कि फिलहाल पीपीएफ पर 7.1 फीसदी और वीपीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज मिलता है। इसके अलावा रिटायरमेंट के लिए EPF योजना भी है। आइए जानते हैं इन दोनों में कहां निवेश करना बेहतर रहेगा।

सरकार की चलाई जा रही योजनाओं में 3 प्रॉविडेंट फंड योजनाएं है। पहली, स्वैच्छिक भविष्य निधि (VPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) है। ये उन व्यक्तियों के बीच काफी फेमस है जो अपनी रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड खड़ा करना चाहते हैं। जानिए कौन सी स्कीम आपके लिए है ज्यादा फायदेमंद हो सकती है।

ईपीएफ (EPF)

यह एक अनिवार्य रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। ईपीएफ में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान होता है। सैलरी स्ट्रक्चर के हिसाब से वर्कर और एंप्लॉयर का योगदान तय होता है। जबकि, इसमें से कुछ पैसा निकाला जा सकता है। आंशिक निकासी की अनुमति है, पूरी राशि केवल तभी जारी की जाएगी जब व्यक्ति सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंच जाएगा। योजना कर लाभ प्रदान करती है। ईपीएफ वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है, जिन्हें सेवानिवृत्ति-केंद्रित बचत विकल्प की आवश्यकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें