क्या है लाइफस्टाइल महंगाई? जो आपकी जेब में कर देती है छेद, सेविंग के लिए नहीं बचता पैसा

Lifestyle Inflation: जब हमारी सैलरी बढ़ती है, तो हममें से ज्यादातर लोग अपने जीवन को थोड़ा और आरामदायक बनाने के लिए खर्च भी बढ़ा देते हैं। बड़ा घर खरीदना, महंगे रेस्टोरेंट में खाना, ब्रांडेड कपड़े पहनना या नई कार लेना

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
जब हमारी सैलरी बढ़ती है, तो हममें से ज्यादातर लोग अपने जीवन को थोड़ा और आरामदायक बनाने के लिए खर्च भी बढ़ा देते हैं।

Lifestyle Inflation: जब हमारी सैलरी बढ़ती है, तो हममें से ज्यादातर लोग अपने जीवन को थोड़ा और आरामदायक बनाने के लिए खर्च भी बढ़ा देते हैं। बड़ा घर खरीदना, महंगे रेस्टोरेंट में खाना, ब्रांडेड कपड़े पहनना या नई कार लेना। इसे ही कहा जाता है लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन (Lifestyle Inflation) यानी आमदनी बढ़ने के साथ लाइफस्टाइल में इतना बदलाव कि सेविंग के लिए कुछ न बचे।

शुरुआत में यह अच्छा लगता है क्योंकि इससे लाइफ आसन लगती है। लेकिन धीरे-धीरे यही आदत आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने लगती है। कई बार ऐसा होता है कि सैलरी बढ़ने क बाद भी इंसान महीने के अंत में फिर खाली जेब के साथ रह जाता है।इसे ही पेबैक-टू-पेबैक लाइफ कहा जाता है।

क्यों बचना चाहिए लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन से?


जिंदगी में सेविंग और निवेश दोनों बहुत जरूरी हैं। अगर हर बार सैलरी बढ़ने पर आप अपना खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ाते हैं, तो भविष्य के लिए कुछ नहीं बचता। सेविंग न होने का मतलब है कि आप निवेश नहीं कर पाएंगे। शेयर मार्केट, रियल एस्टेट या कहीं भी पैसा इन्वेस्ट नहीं कर पाएंगे। धीरे-धीरे आपकी आमदनी तो बढ़ेगी, लेकिन आपकी संपत्ति नहीं। ज्यादा इनकम आपको तब तक फायदा नहीं देगी जब तक आपका खर्चों पर नियंत्रण नहीं होगा।

कैसे बचें लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन से?

हम अक्सर दूसरों को देखकर अपनी जरूरतें तय करते हैं। अगर पड़ोसी ने नई कार खरीदी, तो हमें भी लेने का मन करता है, भले ही ज़रूरत न हो। लेकिन यह तुलना ही आपकी फाइनेंशियल हेल्थ को कमजोर करती है।

बजट बनाएं और उस पर टिके रहें

हर महीने एक बजट बनाएं जिसमें आपकी जरूरतें, इच्छाएं और सेविंग/निवेश अलग-अलग तय हों। इस पर सख्ती से अमल करें। यही आपकी आर्थिक सेहत की असली दवा है।

सेविंग्स को ऑटोमेट करें

जैसे ही सैलरी अकाउंट में आए, एक तय रकम अपने सेविंग्स या निवेश अकाउंट में ऑटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाए। इससे पैसे बचाने की आदत अपने आप बन जाएगी और आप खर्च से पहले सेविंग कर पाएंगे।

लग्जरी नहीं, खुशी बढ़ाएं

ऐसी चीजों पर खर्च करें जो आपको मानसिक संतोष दें जैसे ट्रैवल, किताबें या शौक। केवल दूसरों को प्रभावित करने के लिए महंगी चीजें खरीदना असली सुख नहीं देता।

डिस्काउंट और ऑफर्स का सही इस्तेमाल करें

अगर कुछ खरीदना जरूरी है तो समझदारी से करें। ऑफर्स, फेस्टिव सेल या कैशबैक का लाभ उठाएं ताकि जेब पर बोझ कम पड़े।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।