Public Holiday: आज यानी शुक्रवार को देशभर में ईद-ए-मिलाद और ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है। इन मौकों पर कई शहरों में बैंक और स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। लेकिन शेयर बाजार NSE और BSE में सामान्य तरीके से कारोबार हो रहा है। देश के कुछ राज्यों में आज बैंक और स्कूल बंद हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि किन राज्यों में सरकारी दफ्तर, स्कूल आदि बंद हैं और कहां खुले हुए हैं।
कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक आज बैंकों में छुट्टी रहेगी। अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, आइजॉल, बेलापुर, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, नयी दिल्ली, नागपुर, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, श्रीनगर और विजयवाड़ा समेत कई शहरों में आज बैंक बंद रहेंगे।
मुंबई में अलग तारीख पर होगी छुट्टी
मुंबई और आसपास के इलाकों में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 5 सितंबर की जगह 8 सितंबर को मनाई जाएगी। मुस्लिम समाज ने जुलूस 8 सितंबर को निकालने का निर्णय लिया है। इसके पीछे कारण यह है कि 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन होगा। आपसी सामंजस्य बनाए रखने के लिए छुट्टी की तारीख बदली गई है। हालांकि महाराष्ट्र के बाकी जिलों में छुट्टी आज यानी 5 सितंबर को ही रहेगी।
सरकारी कैलेंडर के मुताबिक ईद-ए-मिलाद एक गजटेड हॉलिडे है। इसलिए ज्यादातर सरकारी दफ्तर, निजी कंपनियां और स्कूल आज बंद रहेंगे। खास बात यह है कि इस बार ईद-ए-मिलाद और ओणम का त्योहार शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन ही पड़ रहा है। शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।
शेयर बाजार में कारोबार जारी
जो लोग ट्रेडिंग करते हैं, उनके लिए राहत की बात है कि शेयर बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। NSE और BSE की छुट्टियों की सूची के मुताबिक 5 सितंबर को ट्रेडिंग सामान्य रूप से होगी। यानी निवेशक स्टॉक मार्केट में आज लेन-देन कर सकते हैं।
8 सितंबर को RBI नोटिफिकेशन
RBI ने साफ किया है कि 8 सितंबर 2025 को मुंबई में जब ईद-ए-मिलाद की छुट्टी होगी, उस दिन सरकारी बॉन्ड (G-Sec), फॉरेक्स, मनी मार्केट और रुपए पर आधारित डेरिवेटिव्स में कोई ट्रांजेक्शन नहीं होगा। कुल मिलाकर आज यानी शुक्रवार 5 सितंबर को कई शहरों में बैंक और स्कूल बंद हैं, लेकिन शेयर बाजार खुला रहेगा। वहीं मुंबई में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 8 सितंबर को मनाई जाएगी।