Get App

Trading Strategy: कमजोर मार्केट में भी Dr PathLabs, India Cements और Glenmark Pharma में रही तेजी, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी

Trading Strategy: मार्केट एक्सपर्ट ने इंडिया सीमेंट्, डॉ लाल पैथलैब्स और ग्लेनमार्क फार्मा में निवेश के लिए खास स्ट्रैटजी सुझाई है

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 11:33 AM
Trading Strategy: कमजोर मार्केट में भी Dr PathLabs, India  Cements और Glenmark Pharma में रही तेजी, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी
Trading Strategy: लगातार छठे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में बुधवार को दबाव दिखा। हालांकि आज गुरुवार 29 सितंबर को कुछ रिकवरी दिख रही है।

Trading Strategy: लगातार छठे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में बुधवार को दबाव दिखा। हालांकि आज गुरुवार 29 सितंबर को कुछ रिकवरी दिख रही है। निफ्टी 17 हजार और सेंसेक्स 56950 के करीब ट्रेड हो रहा है। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX में 3.38 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

हालांकि इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इंडिया सीमेंट्स (India Cements), डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs) और ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयरों में तेजी रही। इन शेयरों को लेकर आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने इन स्टॉक्स को लेकर निवेशकों को यह स्ट्रैटजी अपनाने की सलाह दी है।

Glenmark Pharma

दिग्गज फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा में जुलाई 2021 और जून 2022 के बीच 49 फीसदी की तेज गिरावट रही। हालांकि उसके बाद से इसमें 360-400 रुपये के बीच कंसालिडेशन का रूझान दिखा और अब इसने 375 रुपये के लेवल पर सॉलिड बेस बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें