Credit Cards

Whatsapp पर भेज रहें हैं मीम्स या फोटो! हो जाएं सावधान, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक

Whatsapp Scam: Whatsapp पर एक मजेदार मीम भेजना अब आपके लिए भारी पड़ सकता है। एक नई साइबर धोखाधड़ी में हैकर्स Whatsapp पर भेजे गए इमेज या मीम्स के जरिए आपके मोबाइल में मैलवेयर या स्पाईवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं

अपडेटेड May 25, 2025 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
Whatsapp Scam: Whatsapp पर एक मजेदार मीम भेजना अब आपके लिए भारी पड़ सकता है।

Whatsapp Scam: Whatsapp पर एक मजेदार मीम भेजना अब आपके लिए भारी पड़ सकता है। एक नई साइबर धोखाधड़ी में हैकर्स Whatsapp पर भेजे गए इमेज या मीम्स के जरिए आपके मोबाइल में मैलवेयर या स्पाईवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपकी बैंकिंग जानकारी, सोशल मीडिया अकाउंट्स, फोटो और पासवर्ड तक खतरे में पड़ सकते हैं।

कैसे होता है यह स्कैम?

इस धोखाधड़ी में जालसाज आकर्षक या मजेदार इमेज भेजते हैं, जो देखने में सामान्य लगती हैं। लेकिन जैसे ही आप इन्हें डाउनलोड करते हैं, आपके फोन में खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाता है। यह सॉफ्टवेयर आपके कीबोर्ड पर टाइप किए गए हर शब्द को रिकॉर्ड कर सकता है, जिससे आपके बैंक पासवर्ड, ओटीपी और अन्य जरूरी जानकारी चोरी हो सकती है।


क्या हो सकता है नुकसान?

बैंक खाते से पैसे चोरी होना।

सोशल मीडिया अकाउंट्स का हैक होना।

फोन में सेव फोटो और डॉक्यूमेंट लीक होना।

फोन की परफॉर्मेंस धीमी होना या हैंग होना।

कैसे बचें इस स्कैम से?

अनजान नंबर से आए इमेज या मीम्स को डाउनलोड न करें।

ऐसे संदिग्ध इमेज को दूसरों को फॉरवर्ड न करें।

अपने फोन में एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें और उसे अपडेट रखें।

फोन में कोई असामान्य गतिविधि दिखे तो तुरंत इंटरनेट कनेक्शन बंद करें और सिक्योरिटी स्कैन चलाएं।

यदि आपको लगता है कि आप इस स्कैम का शिकार हुए हैं, तो तुरंत अपने बैंक और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट के अनुसार इस तरह के स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना और किसी भी अनजान सोर्स से आई फाइल्स को डाउनलोड करने से पहले सोच-समझकर फैसला लें। आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।

PM Kisan: पीएम किसान योजना का उठाना चाहते हैं फायदा? तो 31 मई तक है मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।