PM Kisan 20th Installment: जल्द मिलेगी 20वीं किस्त, जानिए बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में आ सकती है। इसके लिए e-KYC अनिवार्य है। जिन किसानों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं होगा, उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा। जानिए e-KYC और बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस।

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को जारी की थी।

PM Kisan 20th Installment: PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली यानी 20वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लाभार्थियों की आधार आधारित e-KYC अपडेट नहीं होगी, उनका भुगतान रोका जा सकता है। साथ ही, उन्हीं किसानों के खाते में पैसे आएंगे, जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में रहेगा। आइए जानते हैं e-KYC और बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस।

e-KYC क्यों जरूरी है?

सरकार चाहती है कि कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों को मिले। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हट सकता है और किस्त की राशि अटक सकती है।


घर बैठे मोबाइल से ऐसे करें e-KYC

  1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in या मोबाइल ऐप खोलें।
  2. 'e-KYC' सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. आधार नंबर दर्ज करें।
  4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालें।
  5. OTP वेरिफाई करते ही e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अगर मोबाइल से नहीं हो पा रहा है?

ऐसी स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र जाकर बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC करवा सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 घंटे के भीतर लाभार्थी स्टेटस अपडेट हो जाएगा।

बेनिफिशयरी लिस्ट कैसे चेक करें?

  • PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर नीचे की तरफ ‘Farmers Corner’ सेक्शन मिलेगा।
  • वहां पर ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, उसमें राज्य, जिला, गांव जैसी डिटेल भरें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें।

अब आपके गांव के सभी पात्र किसानों की लिस्ट खुल जाएगी। आप अपना नाम, पिता का नाम, और बैंक अकाउंट की स्थिति आदि देख सकते हैं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त आ जाएगी। अगर नाम नहीं है, तो तुरंत संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।

पिछली किस्त 24 फरवरी को आई थी

इससे पहले पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को जारी की थी। तब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

योजना के तहत सालाना ₹6000 की मदद

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹2,000 की तीन किस्तों में कुल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आय समर्थन देने के उद्देश्य से की गई थी।

यह भी पढ़ें : Gold Loan Default: गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर नीलाम हो सकता है आपका सोना, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 25, 2025 8:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।