ITR 1 Sahaj इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इस फॉर्म का इस्तेमाल ऐसे टैक्सपेयर्स करते हैं, जिन्हें सैलरी, पेंशन या इंटरेस्ट से इनकम होती है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसी फॉर्म का होता है। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए 31 जुलाई आखिरी तारीख होती है। इस तारीख तक आपको फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का ITR फाइल करना होगा। जिन लोगों की सालाना इनकम एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा होती है, उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। अभी एग्जेम्प्शन लिमिट 2.5 लाख रुपये है।