Get App

ITR Refund: अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड? देरी के लिए ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार

ITR Refund: कई टैक्सपेयर्स ने जून-जुलाई में ITR फाइल किया, लेकिन रिफंड अभी तक नहीं आया। आइए जानते हैं कि रिफंड में देरी की क्या वजह है और आप रिफंड स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 5:33 PM
ITR Refund: अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड? देरी के लिए ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार

ITR Refund: कई ऐसे टैक्सपेयर्स हैं, जिन्होंने जून या जुलाई में अपना Income Tax Return (ITR) फाइल किया, लेकिन उन्हें अब तक रिफंड नहीं मिला। देरी से परेशान होकर कई टैक्सपेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जाकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैग कर शिकायत कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि रिफंड क्या होता है और इसमें देरी की क्या वजह है।

Income Tax Refund क्या है?

Income Tax Refund मतलब टैक्स विभाग आपको वह पैसा वापस करता है जो आपने ज्यादा टैक्स के रूप में दे दिया हो। यानी अगर आपने अपने सालाना आय के हिसाब से जरूरत से ज्यादा टैक्स भरा है, तो अतिरिक्त पैसा सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है।

अधिक टैक्स भरने की कई वजह हो सकती है। जैसे कि किसी टैक्सपेयर्स का नौकरी में कंपनी या बैंक ने आय से ज्यादा TDS काट लिया हो, उसने अनुमानित टैक्स पहले ही जमा कर दिया हो, टैक्स छूट या डिडक्शन का पूरा फायदा न लिया हो, या ITR भरते समय गणना में कोई गलती हो गई हो। ऐसे मामलों में ज्यादा भरा गया टैक्स रिफंड के रूप में वापस मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें