तूफानी बारिश में गाड़ी पर गिरा पेड़, तो क्या मिलेगा ऑटो इंश्योरेंस का क्लेम? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Car insurance claim: मानसून सीजन में कई इलाकों में भारी बारिश और तूफान की समस्या रहती है। ऐसे में खुले में खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने का खतरा रहता है। जानिए आपका कार इंश्योरेंस इस तरह के नुकसान को कवर करेगा या नहीं।

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Car insurance claim: बीमा कंपनियां मानसून से नुकसान पर कवर देती हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।

Car insurance claim: मानसूनी सीजन में बारिश और तूफानों के मौसम में खुली जगह पर खड़ी गाड़ियों के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी गाड़ी पर पेड़ गिर जाए, तो क्या मोटर इंश्योरेंस उस नुकसान को कवर करता है? इस सवाल का जवाब दिया है बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मोटर डिस्ट्रीब्यूशन हेड सुभाशीष मजूमदार (Subhasish Mazumder, Head–Motor Distribution, Bajaj Allianz General Insurance) ने।

कैसे कवर होगा पेड़ गिरने से हुआ नुकसान?

मजूमदार के मुताबिक, “अगर आपकी गाड़ी ओपन स्पेस में पार्क है और किसी तूफान या भारी बारिश की वजह से उस पर पेड़ गिरता है, तो नुकसान की भरपाई कॉम्प्रिहेन्सिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत की जा सकती है। यह पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, तूफान, चक्रवात और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं से हुए नुकसान को ‘ओन डैमेज’ सेक्शन में कवर करती है।”


बीमा से किन खर्चों की भरपाई होती है?

मजूमदार कहते हैं कि इस तरह की स्थिति में बीमा कंपनी आमतौर पर छत, बोनट, विंडस्क्रीन जैसे हिस्सों की मरम्मत का खर्च का बोझ उठाती हैं, बशर्ते क्लेम तय नियमों और शर्तों के मुताबिक हो।

Motor Insurance: Best vehicle insurance policy online in India

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के क्लेम में पॉलिसीहोल्डर को डिडक्टिबल अमाउंट (Deductible) खुद वहन करना पड़ता है, यानी बीमा कंपनी पूरी रकम नहीं चुकाती। अगर आपके पास जीरो डिप्रिशिएशन कवर नहीं है तो पार्ट्स की घटती कीमत (Depreciation) के अनुसार भी रकम कम हो सकती है।

क्लेम के लिए क्या सावधानी जरूरी?

  • घटना के 24 से 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को जानकारी देना जरूरी है।
  • गाड़ी को बिना सर्वे के न चलाएं और न मरम्मत शुरू करें।
  • फोटो और वीडियो लेकर रखें, जिससे क्लेम सपोर्ट मजबूत हो सके।
  • स्थानीय निकाय या पुलिस रिपोर्ट की जरूरत गंभीर मामलों में हो सकती है।

क्या एड-ऑन लेना जरूरी है?

मजूमदार ने सुझाव दिया कि भारी मानसूनी बारिश और तूफान वाले क्षेत्रों में रहने वालों को जीरो डिप्रिशिएशन, इंजन प्रोटेक्शन और रिटर्न टू इनवॉइस जैसे एड-ऑन जरूर लेने चाहिए। ये ऐड-ऑन खर्च को कम करने और क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करते हैं।

कुल मिलाकर, अगर आपकी कार किसी पेड़ के गिरने से क्षतिग्रस्त होती है और आपके पास एक्टिव कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो क्लेम मिलना मुमकिन है। हालांकि, इसकी प्रक्रिया और शर्तों की सही जानकारी रखना जरूरी है, ताकि आप किसी आपदा की स्थिति में परेशानी से बच सकें।

यह भी पढ़ें : Monsoon Insurance Claims: बारिश से घर और कार को नुकसान, क्या आपके इंश्योरेंस प्लान में होगा कवर?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।