Car insurance claim: मानसूनी सीजन में बारिश और तूफानों के मौसम में खुली जगह पर खड़ी गाड़ियों के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी गाड़ी पर पेड़ गिर जाए, तो क्या मोटर इंश्योरेंस उस नुकसान को कवर करता है? इस सवाल का जवाब दिया है बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मोटर डिस्ट्रीब्यूशन हेड सुभाशीष मजूमदार (Subhasish Mazumder, Head–Motor Distribution, Bajaj Allianz General Insurance) ने।
कैसे कवर होगा पेड़ गिरने से हुआ नुकसान?
मजूमदार के मुताबिक, “अगर आपकी गाड़ी ओपन स्पेस में पार्क है और किसी तूफान या भारी बारिश की वजह से उस पर पेड़ गिरता है, तो नुकसान की भरपाई कॉम्प्रिहेन्सिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत की जा सकती है। यह पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, तूफान, चक्रवात और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं से हुए नुकसान को ‘ओन डैमेज’ सेक्शन में कवर करती है।”
बीमा से किन खर्चों की भरपाई होती है?
मजूमदार कहते हैं कि इस तरह की स्थिति में बीमा कंपनी आमतौर पर छत, बोनट, विंडस्क्रीन जैसे हिस्सों की मरम्मत का खर्च का बोझ उठाती हैं, बशर्ते क्लेम तय नियमों और शर्तों के मुताबिक हो।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के क्लेम में पॉलिसीहोल्डर को डिडक्टिबल अमाउंट (Deductible) खुद वहन करना पड़ता है, यानी बीमा कंपनी पूरी रकम नहीं चुकाती। अगर आपके पास जीरो डिप्रिशिएशन कवर नहीं है तो पार्ट्स की घटती कीमत (Depreciation) के अनुसार भी रकम कम हो सकती है।
क्लेम के लिए क्या सावधानी जरूरी?
क्या एड-ऑन लेना जरूरी है?
मजूमदार ने सुझाव दिया कि भारी मानसूनी बारिश और तूफान वाले क्षेत्रों में रहने वालों को जीरो डिप्रिशिएशन, इंजन प्रोटेक्शन और रिटर्न टू इनवॉइस जैसे एड-ऑन जरूर लेने चाहिए। ये ऐड-ऑन खर्च को कम करने और क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करते हैं।
कुल मिलाकर, अगर आपकी कार किसी पेड़ के गिरने से क्षतिग्रस्त होती है और आपके पास एक्टिव कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो क्लेम मिलना मुमकिन है। हालांकि, इसकी प्रक्रिया और शर्तों की सही जानकारी रखना जरूरी है, ताकि आप किसी आपदा की स्थिति में परेशानी से बच सकें।