World Most Luxurious Rail Suite: एक ऐसी लग्जरी ट्रेन जिसके सुइट का एक रात का किराया 88 लाख रुपये है। ये लग्जरी ट्रेन यूरोप के खास शहरों वेनिस, पेरिस, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम आदि में जाती है। दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन सुइट L'Observatoire जल्द ही वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस (VSOE) पर शुरू होने वाला है। वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस लग्जरी ट्रेन है जिसमें L'Observatoire लग्जरी सुइट है। आप इस फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन सुइट का एक दिन का किराया जानकर दंग रहे जाएंगे। L'Observatoire सुइट का एक रात किराया 88,00,000 रुपये है। यह ट्रेन यूरोप के कई प्रमुख बड़े शहरों के बीच यात्रा करती है और अपनी पांच सितारा सर्विस के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।
