Get App

दुनिया का सबसे महंगा लग्जरी ट्रेन सुइट, Train के सुइट का एक रात का किराया है 88 लाख रुपये

World Most Luxurious Rail Suite: एक ऐसी लग्जरी ट्रेन जिसके सुइट का एक रात का किराया 88 लाख रुपये है। ये लग्जरी ट्रेन यूरोप के खास शहरों वेनिस, पेरिस, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम आदि में जाती है। दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन सुइट L'Observatoire जल्द ही वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस (VSOE) पर शुरू होने वाला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 1:30 PM
दुनिया का सबसे महंगा लग्जरी ट्रेन सुइट, Train के सुइट का एक रात का किराया है 88 लाख रुपये
World Most Luxurious Rail Suite: एक ऐसी लग्जरी ट्रेन जिसके सुइट का एक रात का किराया 88 लाख रुपये है।

World Most Luxurious Rail Suite: एक ऐसी लग्जरी ट्रेन जिसके सुइट का एक रात का किराया 88 लाख रुपये है। ये लग्जरी ट्रेन यूरोप के खास शहरों वेनिस, पेरिस, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम आदि में जाती है। दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन सुइट L'Observatoire जल्द ही वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस (VSOE) पर शुरू होने वाला है। वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस लग्जरी ट्रेन है जिसमें L'Observatoire लग्जरी सुइट है। आप इस फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन सुइट का एक दिन का किराया जानकर दंग रहे जाएंगे। L'Observatoire सुइट का एक रात किराया 88,00,000 रुपये है। यह ट्रेन यूरोप के कई प्रमुख बड़े शहरों के बीच यात्रा करती है और अपनी पांच सितारा सर्विस के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।

दुनिया में सबसे महंगा है ये ट्रेन सुइट

L'Observatoire सुइट एक खास सुइट है, जिसे 'आर्टवर्क इन मोशन' कहा जाता है। इसमें एक शानदार बेडरूम, अलग बाथरूम, फ्रीस्टैंडिंग बाथटब और एक लाउंज एरिया होगा, जो प्राइवेट डाइनिंग रूम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ एक छिपी हुई टी लाउंज भी होगी। इसकी एक रात की कीमत लगभग £80,000 यानी भारतीय रुपये में करीब 88 लाख रुपये है।

JR ने डिजाइन किया है सुइट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें