ये बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे हैं 8% से ज्यादा ब्याज, जानें कहां पैसा निवेश करने पर मिलेगा फायदा

Bank FD Rates: सीनियर सिटीजन अपने लिए निवेश के ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जहां ज्यादा ब्याज के साथ पैसा भी सेफ रहे। अभी हाल में फेडरल बैंक ने सीनियर सिटीजन को 8.40 फीसदी का अधिकतम ब्याज देने का ऐलान किया है। फेडरल बैंक के अलावा भी कई बैंक हैं जो सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
ये बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे हैं 8% से ज्यादा का ब्याज।

Bank FD Rates: सीनियर सिटीजन अपने लिए निवेश के ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जहां ज्यादा ब्याज के साथ पैसा भी सेफ रहे। अभी हाल में फेडरल बैंक ने सीनियर सिटीजन को 8.40 फीसदी का अधिकतम ब्याज देने का ऐलान किया है। फेडरल बैंक के अलावा भी कई बैंक हैं जो सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

1. Yes बैंक

प्राइवेट सेक्टर बैक Yes Bank सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 8.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।


2. बंधन बैंक

बंधन बैंक 60 साल से अधिक उम्र के ग्राहकों को 8.35 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

3. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को एफडी पर अधिकतम 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

4. सूर्योदय लघु फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

5. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9.00 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

6. ईएसएएफ लघु वित्त बैंक

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को 9 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।

7. उत्कर्ष लघु फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 60 साल से अधिक उम्र के ग्राहकों को एफडी योजना पर 8.6 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

8. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एफडी योजना पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।

Reliance Jio को दिसंबर तिमाही में ₹5,208 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, पिछले साल से 12% अधिक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।