Get App

नए फाइनेंशियल ईयर में अपने पर्सनल फाइनेंस को ऑर्गेनाइज करने के लिए उठाएं ये 5 स्टेप्स

आपको अभी खुद और परिवार की जरूरतों के लिए बजट बना लेना चाहिए। पिछले साल की इनकम और खर्च को एनालाइज करें और फ्यूचर गोल्स (Goals) तय करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2022 पर 1:35 PM
नए फाइनेंशियल ईयर में अपने पर्सनल फाइनेंस को ऑर्गेनाइज करने के लिए उठाएं ये 5 स्टेप्स
अपने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस को एक बार देख लेना ठीक रहेगा। कई लोग यह काम 31 मार्च से पहले करते हैं। इश्योरेंस पॉलिसी आपकी अहम जरूरत पूरी करती है, इसलिए इसे सिर्फ टैक्स-सेविंग्स इंस्ट्रूमेंट की नजर से देखना ठीक नहीं है।

नया वित्त वर्ष यानी 2022-23 शुरू हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में टैक्स-सेविंग्स के लिए 31 मार्च आखिरी तारीख थी। कुछ लोग अंतिम वक्त यानी 31 मार्च से ठीक पहले जल्दबाजी में टैक्स सेविंग्स करते हैं। इससे कई बार गलत फैसले भी हो जाते हैं। इसलिए आपको अभी से यानी अप्रैल की शुरुआत से टैक्स प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। हम आपको पर्सनल फाइनेंस को ऑर्गेनाइज करने के लिए पांच स्टेप्स बता रहे हैं।

  • अप्रैल में बना लें अपना फाइनेंशियल प्लान
  • आपको अभी खुद और परिवार की जरूरतों के लिए बजट बना लेना चाहिए। पिछले साल की इनकम और खर्च को एनालाइज करें और फ्यूचर गोल्स (Goals) तय करें। हाउस ऑफ अल्फा इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के डायरेक्टर भुवाना श्रीराम ने कहा, " अपने बजट और फाइनेंशिय गोल्स को देखें और फिर तय करें कि आपने लक्ष्य हासिल किए हैं या नहीं। अगर नए फाइनेंशियल ईयर में कोई गोल है तो आपको अपना पैसा इक्विटी से डेट में धीरे-धीरे मूव करने की जरूरत है।" महंगे लोन को चुकाने की कोशिश करें। आप एनुअल बोनस से यह काम कर सकते हैं।

    सैलरी में इंक्रीमेंट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड के सिप में इनवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए करें। इससे आपको अपने गोल्स हासिल करने में मदद मिलेगी। श्रीराम ने कहा, "आप जब तक हर साल अपना इनवेस्टमेंट बढ़ाएंगे नहीं, वेल्थ क्रिएशन नहीं होगा।"

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें