नया वित्त वर्ष यानी 2022-23 शुरू हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में टैक्स-सेविंग्स के लिए 31 मार्च आखिरी तारीख थी। कुछ लोग अंतिम वक्त यानी 31 मार्च से ठीक पहले जल्दबाजी में टैक्स सेविंग्स करते हैं। इससे कई बार गलत फैसले भी हो जाते हैं। इसलिए आपको अभी से यानी अप्रैल की शुरुआत से टैक्स प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। हम आपको पर्सनल फाइनेंस को ऑर्गेनाइज करने के लिए पांच स्टेप्स बता रहे हैं।
