कई लोग कार खरीदते समय जीरो डेप्रिसिएशन (Zero Depreciation) या नॉरमल इंश्योरेंस (Nil Depreciation) इंश्योरेंस चुनते हैं। लेकिन सभी गाड़ियों के लिए यह कवर नहीं होता। अक्सर एजेंट इसकी बारीकियां ठीक से नहीं बताते, जिससे कार मालिक बाद में परेशान हेतो हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि जीरो डेप्रिसिएशन और नॉरमल इंश्योरेंस पॉलिसी असल में क्या है, किसे लेनी चाहिए और इसमें क्या फायदे हैं।
