Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है। अमरनाथ यात्रा का डेट आ गई है। यात्रा के साथ रजिस्ट्रेशन की तारीख भी सामने आ गई है। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अनुसार, यह यात्रा 39 दिनों तक चलेगी, जिससे भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पूरा समय मिलेगा।