Get App

Ganesh Visarjan 2025: घर पर कर रहे हैं विजर्सन करते समय इन नियमों का ध्यान रखें, जानें उत्तरण पूजा की विधि

Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी के दिन धूमधाम से बप्पा का स्वागत करने के बाद 10वें दिन मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। अगर आप घर पर ही बप्पा की मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं, तो यहां बताए इन नियमों का पालन करना जरूरी है। जानें उत्तरण पूजा के नियमों के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:18 PM
Ganesh Visarjan 2025: घर पर कर रहे हैं विजर्सन करते समय इन नियमों का ध्यान रखें, जानें उत्तरण पूजा की विधि
घर पर विसर्जन से पहले यहां बताई विधि से करें उत्तरण पूजा ।

Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है और उसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की मूर्ति को विसर्जित कर दिया जाता है। हालांकि, भक्त अपनी सामर्थ्य और श्रद्धानुसार अनंत चतुर्दशी से पहले डेढ़, तीन, पांच या सात दिन पर भी बप्पा की मूर्ति को विसर्जित करते हैं।

गणपति विसर्जन एक भावुक पल होता है। इसमें भक्त भगवान के अपने घर पधारने के लिए आभार जताते हैं और अगले वर्ष फिर आने का निवेदन करते हें। गणपति विसर्जन पूरे विधि-विधान, श्रद्धा के साथ किया जाता है। अगर आप भी अपने घर बप्पा को लेकर आए हैं तो कुछ नियमों का पलन करना जरूरी होता है। आप भी घर में विसर्जन कर रहे हैं, तो सही विधि के बारे में जान सकते हैं।

इस तरह करें विसर्जन

  • विसर्जन से पहले अंतिम पूजा यानी उत्तरण पूजा करें।
  • इसके बाद भगवान गणेश की आरती करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें