हिंदू धर्म में हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व भगवान शिव और मां पार्वती के मिलन के प्रतीक है। इस दिन शादीशुदा और अविवाहित महिलाएं शिव-पार्वती से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगती हैं। इस बार ये पर्व कल यानी रविवार, 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा।