Maha Bharani Shraddha 2025: पितृ पक्ष में महाभरणी श्राद्ध का विशेष स्थान माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्राद्ध करने से गया में किए गए श्राद्ध के बराबर पुण्य फल मिलता है। संयोग से ये दिन आज मिल रहा है। पितृ पक्ष आमतौर से 15-16 दिनों का होता है, लेकिन इस बार दो तिथियों का नुकसान होने की वजह से चतुर्थी और पंचमी तिथि का श्राद्ध आज के दिन किया जा रहा है। इसके साथ ही आज महाभरणी नक्षत्र का संयोग भी मिल रहा है। इसलिए इस दौरा न किए जाने वाले श्राद्ध का महत्व बढ़ जा रहा है।