Get App

Indira Ekadashi 2025: 17 सितंबर को किया जाएगा व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Indira Ekadashi 2025: एकादशी के व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है। हिंदू वर्ष में 24 एकादशी तिथि आती हैं और उनमें एक इंदिरा एकादशी भी है। अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी कहते हैं। इस साल ये तिथि 17 सितंबर को होगी। आइए जानें पूजा का मुहूर्त और विधि

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:32 AM
Indira Ekadashi 2025: 17 सितंबर को किया जाएगा व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशन के रूप में जाना जाता है।

Indira Ekadashi 2025: जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि वष्णु को समर्पित एकादशी तिथि के व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। एक हिंदू वर्ष में आमतौर पर 24 एकादशी तिथि आती है। अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी तिथि पितृ पक्ष के दौरान आती है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और पूर्वजों की आत्मा को शांति व मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्राद्ध करने वालों के लिए यह खास दिन माना गया है। इंदिरा एकादशी व्रत करने से जीवन में शांति, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। पितृपक्ष के दौरान यह व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ ही पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है। इस साल एकादशी तिथि 17 सितंबर को है।

मुहूर्त

  • एकादशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 17, 2025 मध्यरात्रि 12:21 बजे
  • एकादशी तिथि समाप्त - सितम्बर 17, 2025 रात 11:39 बजे
  • पारण का समय - 18 सितंबर को सुबह 06:27 बजे से सुबह 08:53 बजे तक
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें