Credit Cards

Kajari Teej 2025: 12 अगस्त को रखा जाएगा व्रत, मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीजें

Kajari Teej 2025: कजरी तीज का त्योहार हर साल भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इसमें भी भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। इस बार कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त के दिन किया जाएगा। इस दिन मां पार्वती को कुछ विशेष चीजें अर्पित करने की मान्यता है।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
इस बार कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त के दिन किया जाएगा।

भद्रपद मास की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इस मास का भी बहुत महत्व है। इस माह में भी कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं, जैसे कजरी तीज। यह त्योहार हर साल ये त्योहार भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। कजरी तीज को बड़ी तीज, कजली तीज और कुछ क्षेत्रों में सातुड़ी तीज भी कहा जाता है। हरियाली तीज की तरह कजरी तीज में भी भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं और उपवास करती हैं।

यह व्रत शादीशुदा महिलाओं और अविवाहित कन्याएं दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। विवाहित स्त्रियां इस दिन मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं। यह त्योहार राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है। इस दिन जगहों पर मां पार्वती की शोभायात्राएं भी निकाली जाती हैं। इस बार 12 अगस्त 2025 को उदया तिथि मिलने की वजह से कजरी तीज का व्रत मंगलवार को किया जाएगा।

पूजी की तिथि और शुभ मुहूर्त

तृतीया तिथि प्रारंभ : 11 अगस्त, सुबह 10:33 बजे

तृतीया तिथि समाप्त : 12 अगस्त, सुबह 8:40 बजे

शुभ मुहूर्त:


ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 4:23 बजे से सुबह 5:06 बजे तक

विजय मुहूर्त : दोपहर 2:38 बजे से दोपहर 3:31 बजे तक

गोधूलि मुहूर्त : शाम 7:03 बजे से शाम 7:25 बजे तक

सर्वार्थसिद्धि योग : सुबह 11:52 बजे (12 अगस्त) से सुबह 5:49 बजे (13 अगस्त)

मां पर्वती को अर्पित करें ये चीजें

माना जाता है कि इस दिन माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पित करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है, और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

  • सिंदूर और कुमकुम
  • बिंदी और मेहंदी
  • चूड़ियां और बिछुआ
  • शीशा और कंघी जैसी श्रृंगार सामग्री
  • इत्र और चुनरी
  • रंगीन साड़ी

इस खास मौके पर बन रहे ये शुभ संयोग

कजरी तीज के शुभ अवसर पर धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से तीन प्रभावशाली घटनाएं एक साथ होंगी। इस दिन वक्री चल रहे बुध सीधी चाल से चलेंगे बृहस्पति व शुक्र का संयोग भी बनेगा। तीन ग्रहों का यह दुर्लभ संयोग आशीर्वाद, समृद्धि और आध्यात्मिक नजरिये से महत्वपूर्ण होगा।

अगस्त माह में आएंगी कजरी और हरतालिका तीज, जानिए इनकी तारीख और शुभ मुहूर्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।