सावन के महीने में यूं तो कई त्योहार आते हैं, उनमें से नागपंचमी भी एक है। इसमें हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पांचवीं तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। पूरे साल में ये एक दिन ऐसा होता है, जब लोग विधि-विधान से सांपों की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में सांपों को देवताओं की श्रेणी में रखा जाता है।
इस दिन जहां कई लोग उपवास करने हैं और विशेष पूजा का आयोजन करते हैं। मान्यता है कि आज के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से विशेष फल मिलता है और कुंडली में अगर काल सर्पदोष है तो उससे भी मुक्ति मिलती है। उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि नाग पंचमी पर कुछ अचूक उपाय कालसर्प दोष से मुक्ति दिला सकते हैं।
Nag Panchami 2025: कब मनाई जाएगी
इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई दिन मंगलवार को पड़ रही है। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5.41 बजे से लेकर 8.23 बजे तक रहेगा। इस तरह आज के दिन आपको पूजा करने के लिए 2.43 घंटे का समय मिलेगा।
नागपंचमी पर कालसर्प दोष के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष में कालसर्प दोष को बहुत हानिकारक माना गया है। कहते हैं कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होने पर व्यक्ति जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी ग्रह आ जाते हैं तब कालसर्प दोष होता है।
कैसे जानें कालसर्प दोष है या नहीं
कुंडली में कालसर्प दोष होने पर व्यकित के जीवन में स्पष्ट संकेत नजर आते हैं। आइए जानें :