Radha Ashtami 2025: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के ठीक 15 दिन बाद यानी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन श्री कृष्ण की चिरकालिक साथी राधा रानी का जन्म बरसाना में हुआ था। इस दिन को राधा जयंति या राधा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को ब्रज प्रदेश, खासतौर से बरसाना और वृंदावन में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। राधा अष्टमी का पर्व इस साल 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भक्त व्रत करते हैं, राधा रानी का कीर्तन और अभिषेक करते हैं। राधा अष्टमी की पूजा मध्याह्न काल में की जाती है। आइए जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व