Santan Saptami 2025: हिंदू धर्म में संतान सप्तमी के व्रत का बहुत महत्व बताया गया है। यह व्रत संतान प्राप्ति और संतान की खुशहाली की कामना से किया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर स्वस्थ और गुणवान संतान पाने का आशीर्वाद मांगते हैं। यह व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये उपवास 30 अगस्त के दिन किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, संतान सप्तमी के दिन शिव-पार्वती के साथ ही भगवान सूर्य की भी विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से व्रत करने से संतान का स्वास्थ्य, भाग्य और जीवन खुशियों से भर जाता है।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 29 अगस्त को रात 8.25 बजे शुरू होगी और 30 अगस्त को रात 10.46 मिनट बजे समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार संतान सप्तमी का व्रत इस साल 30 अगस्त 2025 को रखा जाएगा।
संतान प्राप्ति के लिए करते हैं व्रत
संतान सप्तमी का व्रत मुख्य तौर से नि:संतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए करते हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। साथ ही इस दिन सूर्य देव की भी पूजा की जाती है। ये व्रत संतान की अच्छी सेहत और जीवन में सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। माना जाता है कि इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक करने से बच्चे के जीवन में आ रहे सभी दुख दूर होते हैं।