Santan Saptami 2025: हिंदू धर्म में संतान सप्तमी के व्रत का बहुत महत्व बताया गया है। यह व्रत संतान प्राप्ति और संतान की खुशहाली की कामना से किया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर स्वस्थ और गुणवान संतान पाने का आशीर्वाद मांगते हैं। यह व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये उपवास 30 अगस्त के दिन किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, संतान सप्तमी के दिन शिव-पार्वती के साथ ही भगवान सूर्य की भी विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से व्रत करने से संतान का स्वास्थ्य, भाग्य और जीवन खुशियों से भर जाता है।