Tulsi Vivah Vidhi 2025 Muhurat: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी है। आज भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागेंगे और फिर से सृष्टि के संचालन का कामकाज संभाल लेंगे। यह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इसके बाद अगले दिन इनकी शादी तुलसी माता से सम्पन्न कराई जाती है और इसके बाद से ही हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। हालांकि, बहुत से लोग ये अनुष्ठान आज के दिन भी करते हैं।
