Credit Cards

Asia Cup 2025: एशिया कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? सुप्रीम कोर्ट ने अब दिया ये फैसला

IND vs PAK: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका को तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
वकील ने इसे तत्काल सुनवाई के लिए रखने की अपील की थी

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। ये मामला न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ के सामने आया, जहां वकील ने इसे तत्काल सुनवाई के लिए रखने की अपील की थी। पीठ ने कहा, "इसमें इतनी जल्दी क्या है? यह तो सिर्फ एक मैच है, इसे होने दीजिए। मैच रविवार को है, हम इसमें क्या कर सकते हैं?"

वकील ने दलील दी कि अगर शुक्रवार तक सुनवाई नहीं हुई तो याचिका बेकार हो जाएगी, तो पीठ ने जवाब दिया, “मैच रविवार को है, तो हम क्या कर सकते हैं? इसे होने दीजिए, मैच होना चाहिए।”

किसने दायर की याचिका


उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार कानून छात्राओं ने याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन करना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ संदेश देता है। याचिका में कहा गया, "देशों के बीच क्रिकेट खेलने का मकसद दोस्ती और सद्भाव दिखाना होता है। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब हमारे लोग शहीद हुए और सैनिकों ने सब कुछ दांव पर लगा दिया, ऐसे समय पाकिस्तान के साथ मैच खेलना गलत संदेश देता है। इससे लगता है कि जहां हमारे सैनिक अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, वहीं हम उस देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं, जो आतंकवादियों को पनाह देता है।"

परिवार की भावनाएं आहत

याचिकाकर्ताओं ने कहा, "इससे उन परिवारों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के कारण अपने प्रियजनों को खोया है। हमारे लिए राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा हमेशा मनोरंजन से पहले होनी चाहिए।" भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Bangladesh vs Hong Kong: बांग्लादेश से भीड़ेगी हांगकांग की टीम, जानें कब और कहां पर देंखे मुकाबला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।