IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से ही चर्चा में बना रहता है। क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इस मैच का इंतजार करते हैं, लेकिन इस बार का नजारा थोड़ा अलग है। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच हुए सीमा विवाद की वजह से इस बार मैंच को लेकर लोगों में एक्साइटमेट थोड़ी कम है। लोग इस मैच को बॉयकाट करने की बात कर रहे हैं। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज 14 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें दोनों टीमों अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई है। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में यूएई को हराया तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को मात दी। मैच शुरू होने से पहले जानते हैं, कब और कहां पर देखें ये मुकाबला
भारत और पाकिस्तान की के बीच कड़ी टक्कर
भारत ने यूएई को आसानी से हराया वहीं पाकिस्तान को ओमान ने गेंदबाजी से थोड़ी टक्कर दी थी, लेकिन पाकिस्तान अपने गेंदबाजी से ये जीतने में सफल रहा। अब रविवार को होने वाला मुकाबला तय करेगा कि सुपर फोर में पहली एंट्री कौन लेगा। भारत मजबूत दावेदार माना जा रहा है वहीं पाकिस्तान को जीतने के लिए इस बार पूरी ताकत झोंकनी होगी।
कब और कितने बजे शुरू होगा मैच
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा रात 7.30 पर होगा।
कहां पर देंखें पाकिस्तान और ओमान का मैच
पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में होगा। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।