एशिया कप 2025 में आज 20 सितंबर से सुपर 4 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। सुपर फोर में कुल चार टीमों ने क्वालीफाई किया है। अब इन चार टीमों के बीच खिताब को लेकर मुकाबला होगा। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सुफर 4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है। आज का मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं सुपर 4 में भारत का मुकबला 21 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। आइए जानते हैं सुफर 4 में भारत का मुकाबला कब और कौन सी टीम से होगा।
एशिया कप 2025 में 20 सितंबर से सुपर-4 मुकाबले की शुरुआत हो रही है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह चरण राउंड-रॉबिन तरीके से खेला जाएगा और अंत में टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
सुपर-4 में भारत का मुकाबला
सुपर-4 चरण में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम 21 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी, इसके बाद 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी और फिर 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ आमना-सामना करेगी।
ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन
भारत ने ग्रुप ए से सबसे पहले सुपर-4 में जगह बनाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम ने अभियान की शुरुआत यूएई को 9 विकेट से हराकर की और फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद जब यूएई ने ओमान को हराया, तो भारत का अगले दौर में क्वालीफाई करना तय हो गया। वहीं भारत ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हराया। वहीं ग्रुप ए से भारत के बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बनाई। टीम ने ओमान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद भारत से पाकिस्तान से 7 विकेट से हराया। इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई है।
ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में क्वालीफाई किया। चरित असलांका की कप्तानी में श्रीलंका ने अपने तीनों लीग मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, गुरुवार को अफगानिस्तान की श्रीलंका से हार के बाद बांग्लादेश का अगला दौर पक्का हो गया।