Shubman Gill: 'ये प्रैक्टिकल नहीं लग रहा था...', टी20 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को नहीं चुने जाने पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने कही ये बात

Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से शुभमन गिल के बाहर होने पर सब हैरान हैं। इस पर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट के लिए गिल से तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करना प्रैक्टिकल नहीं था

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 10:49 PM
Story continues below Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद गिल को एशिया कप टीम में फिर से जगह मिली

Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई है। गिल के टीम में शामिल नहीं होने पर हर कोई हैरान है। वहीं भारत के पूर्व मीडियम पेसर अतुल वासन ने भी गिल के टीम में नहीं चुने जाने पर अपना रिएक्शन दिया है। अतुल वासन ने कही कि टीम मैनेजमेंट के लिए शुभमन गिल से तीनों फॉर्मेट में खेलना और हर जगह अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करना प्रैक्टिकल नहीं था।

उन्होंने कहा कि, हर फॉर्मेट अलग होता है और एक ही खिलाड़ी पर हर जगह दबाव डालना ठीक नहीं है। इसी वजह से गिल को आने वाली टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया।

तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं

अतुल वासन ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ये साफ दिखाता है कि टीम अब टी20 फॉर्मेट के लिए खास और एक्सपर्ट खिलाड़ियों पर भरोसा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अतुल वासन ने ANI से बातचीत में कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि शुभमन गिल को निकाल दिया गया है। क्योंकि, मैं इसके बारे में बहुत बातें सुनता हूं। लेकिन हां, मेरे हिसाब से ये प्रैक्टिकल नहीं लग रहा था कि कोई टेस्ट टीम का कप्तान बने और फिर तीनों फॉर्मेट खेले। हर फॉर्मेट के लिए खेल का तरीका बदलना पड़ता है और आज के समय में किसी खिलाड़ी से बार-बार “गियर बदलने” की उम्मीद करना सही नहीं है।"

गिल को आईपीएल खेलने दो...


अतुल वासन ने कहा कि, "उसे आईपीएल खेलने दो। उनके मुताबिक, आईपीएल में फ्रेंचाइजी मालिकों का दबाव समझा जा सकता है, क्योंकि वे अपनी टीम में एक भारतीय टी20 खिलाड़ी रखना पसंद करते हैं, जिससे टीम की आर्थिक वैल्यू भी बढ़ती है।" वासन ने आगे कहा, "अब शुभमन गिल को आगे बढ़ते हुए खुद को अलग-अलग फॉर्मेट में बांटना होगा और भारतीय टीम को पूरी तरह टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर आधारित बनाना चाहिए। उनके अनुसार, यही आगे बढ़ने का सही रास्ता है और दुनिया की ज़्यादातर टीमें भी इसी दिशा में काम कर रही हैं।"

टी20 में खुद को नहीं डाल पाए गिल

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल को एशिया कप टीम में फिर से जगह मिली। करीब एक साल बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी वापसी की और उन्हें फिर से उप-कप्तान बनाया गया। इससे ये माना जाने लगा कि बीसीसीआई आगे चलकर, 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद, उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी देना चाहती है। लेकिन ये योजना सफल नहीं हो पाई। गिल टी20 टीम की जरूरतों के मुताबिक खुद को ढाल नहीं सके और पिछले चार महीनों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। इसी वजह से उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे।

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद रिटायर होना चाहते थे रोहित शर्मा, खुद किया खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।