Australia Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 के लिए टीम अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार पैट कमिंस चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है। कमिंस अभी पीठ की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जगह मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज की 15 सदस्यीय टीम में मिशेल स्टार्क के साथ मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट को भी जगह दी गई है।
मिशेल स्टार्क ने पिछले महीने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्टार्क भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। स्टार्क पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। स्टार्क को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया था ताकि वे साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट रह सकें।
भारत के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने के करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी की है। हालांकि, वे अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वहीं, विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर्थ में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे एडिलेड ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। इससे पहले भी वे न्यूजीलैंड दौरे पर होने की वजह से शुरुआती मैच से बाहर रहे थे।
टी20 में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में नाथन एलिस और जोश इंग्लिस की वापसी हुई है, जबकि एलेक्स कैरी और जोश फिलिप को टीम से बाहर कर दिया गया है। नाथन एलिस अपने पहले बच्चे के जन्म और पिंडली की हल्की चोट के कारण टीम से बाहर थे। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल अभी भी न्यूजीलैंड दौरे के दौरान लगी कलाई की चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए इस बार भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 29 अक्टूबर से शुरू होंगे।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम (पहले 2 मैच)
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा