बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर BCCI का बड़ा फैसला, भारी विरोध के बाद KKR को दिया टीम से रिलीज करने का निर्देश

Mustafizur Rahman: दिसंबर 2025 में हुई नीलामी में KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कड़ी टक्कर के बाद मुस्तफिजुर को ₹9.20 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। अब BCCI ने KKR को उन्हें टीम से रिलीज करने का निर्देश दे दिया है

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2025 में हुई नीलामी में KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.20 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा था

BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने स्टार बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से तुरंत रिलीज करने का आदेश दिया है। यह फैसला बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बढ़ते जन-आक्रोश के बाद लिया गया है।

जब सचिव सैकिया से पूछा गया कि क्या 'हालिया घटनाक्रम' ही इस फैसले की वजह है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, 'हां, चारों तरफ हो रहे हालिया घटनाक्रमों के कारण ही यह कदम उठाया गया है।'

₹9.20 करोड़ की लगी थी बोली


मुस्तफिजुर रहमान को लेकर पिछले महीने नीलामी में भारी गहमागहमी देखी गई थी।दिसंबर 2025 में हुई नीलामी में KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.20 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। अब BCCI ने KKR को उन्हें टीम से रिलीज करने का निर्देश दे दिया है। शनिवार को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से पुष्टि की कि बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दे दिया है। बोर्ड ने KKR को राहत देते हुए कहा है कि वे मुस्तफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते है।

क्यों लिया गया यह सख्त फैसला?

मुस्तफिजुर को बाहर करने के पीछे क्रिकेट से ज्यादा कूटनीतिक और सामाजिक कारण जिम्मेदार है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा और कथित अत्याचारों की खबरों ने भारत में भारी नाराजगी पैदा की है। देशभर के राजनेताओं, पुजारियों और सामाजिक संगठनों ने मांग की थी कि जब तक बांग्लादेश में हालात नहीं सुधरते, तब तक वहां के किसी भी खिलाड़ी को IPL जैसे मंच पर खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

KKR के लिए आगे की राह

मुस्तफिजुर का जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ा झटका है। KKR अब नीलामी में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों या किसी विदेशी गेंदबाज को बतौर रिप्लेसमेंट साइन करने की तैयारी करेगा। 9.20 करोड़ की राशि रिलीज होने से KKR के पास अब बजट और जगह दोनों उपलब्ध होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।