Team India Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पर कोई नया नाम दिखने वाला है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream11 का करार टूट गया। यह करार तीन साल का था, लेकिन एक नए कानून की वजह से इसे बीच में ही खत्म करना पड़ा। अब BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि एशिया कप 2025 से पहले नया स्पॉन्सर कैसे ढूंढा जाए। वैसे क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है और इस बार स्पॉन्सरशिप के लिए ₹450 करोड़ की डील की तलाश में है।
क्यों खत्म हुआ Dream11 के साथ करार?
जुलाई 2023 में Dream11 ने BCCI के साथ तीन साल के लिए ₹358 करोड़ का करार किया था। लेकिन, हाल ही में 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' संसद से पास हो गया है, जिसे 23 अगस्त को राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई। इस बिल में साफ-साफ कहा गया है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग, जिससे वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधियां हो सकती हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इस कानून के आते ही Dream11 ने अपने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए है। यही वजह है कि कंपनी ने BCCI के साथ अपना करार भी खत्म कर दिया। इस नए कानून ने न सिर्फ ड्रीम11 बल्कि पूरे ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को प्रभावित किया है।
एक मैच से ₹3.5 करोड़ की कमाई का है BCCI का लक्ष्य
Dream11 के जाने के बाद BCCI अब एक नए मुख्य स्पॉन्सर की तलाश में जुट गया है। NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की नजर 2025 से 2028 तक, यानी अगले तीन सालों के लिए ₹450 करोड़ के एक बड़े करार पर है। यह नया स्पॉन्सर 140 मैचों के लिए होगा, जिसमें घरेलू और विदेशी मैचों के अलावा ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट भी शामिल होंगे। BCCI का लक्ष्य है कि द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच के लिए ₹3.5 करोड़ और ICC व ACC टूर्नामेंट के हर मैच के लिए ₹1.5 करोड़ की कमाई हो। हालांकि अब देखना यह होगा कि क्या BCCI एशिया कप से पहले कोई नया स्पॉन्सर ढूंढ पाता है या नहीं।