क्रिकेट को वैसे तो जेंटलमैन का गेम कहां जाता है, लेकिन कभी-कभी मैदान पर खिलाड़ी के आपस में भिड़ने की वजह से ये गेम भी शर्मशार हो जाता है। क्रिकेट में फैंस को हमेशा रोमांचक मैच के बीच कभी-कभी खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिल जाती है। कभी-कभी तो खिलाड़ियों के बीच ये नोकझोंक, झगड़े में भी बदल जाती है। लेकिन कभी-कभी ये टकराव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि खिलाड़ियों के बीच ये लड़ाई इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती है।
क्रिकेट के मैदान पर कभी बेहतर प्रदर्शन की चाहत तो कभी पुरानी हार का बदला लेने की भावना ऐसे कई यादगार ‘बदले के पल’ लेकर आई है, जो अब क्रिकेट इतिहास का अहम हिस्सा बन चुके हैं। पिछले कुछ सालों में क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कई बार बदले की झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं क्रिकेट के इन बेहद की खास पलों के बारे में
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही खास रहा है। 1996 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच मैदान पर काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। इस मैच में खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा प्रेशर था। मैच के दौरान वेंकटेश प्रसाद की बॉल पर आमिर सोहेल ने चौका लगाया। चौका लगाने के बाद आमिर ने बल्ले से वेंकटेश को बॉउंड्री तरफ इशारा किया था। वहीं अगली ही गेंद पर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद वेंकटेश ने सोहेल की ओर जाकर उन्हें वापस पवेलियन जाने का इशारा किया था। इस मैच को भारत ने 39 रनों से जीता था।
सचिन तेंदुलकर और हेनरी ओलोंगा
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा और सचिन तेंदुलकर को कोई भी क्रिकेट प्रेमी कैसे भूल सकता है। कैसे सचिन ने 36 घंटे के अंदर इस गेंदबाज से बदला लिया था। 1998 में कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में हेनरी ओलोंगा ने सचिन तेंदुलकर को आउट किया था। सचिन को आउट करने के बाद हेनरी ने सचिन को घूरा था। तेंदुलकर के दिमाग में हेनरी की ये तस्वीर छप गई थी और वह इस हार को भूला नहीं पाए थे। उस दिन सचिन ठीक से सोए भी नहीं थे। 36 घंटे बाद ही सचिन को बदला फाइनल मुकाबले में हेनरी ओलोंगा से बदला लेने का मौका मिला था। इस मैच में सचिन ओलंगा पर कहर बनकर टूट पड़े थे और बहुत धुनाई की थी। सचिन तेंदुलकर ने मात्र 92 गेंदों में 124 रन ठोक डाले और हेनरी ओलोंगा की गेंदों पर बेखौफ होकर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।
विराट कोहली और केसरिक विलियम्स
साल 2017 में भारत की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी। इस दौरे के दौरान जमैका में खेले गए टी20 मैच में केसरिक विलियम्स ने विराट कोहली को 39 रन पर आउट किया। विराट को आउट करने के बाद विलियम्स ने अपना फेमस 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया था। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था की दो साल बाद हैदराबाद में कोहली इस जश्न का जवाब देंगे। इसके बाद 2019 में जब भारत और वेस्टइंडीज आमने-सामने आए तो पुर्व भारतीय कप्तान विराट ने सिर्फ 50 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। विराट ने विलियम्स की गेंदों पर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी थी। विराट ने इसके बाद तीन बार 'नोटबुक सेलिब्रेशन' कर विलियम्स के उस सेलिब्रेशन का जवाब दिया।
साल 2006 जब भारत की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी तो जोहानिसबर्ग में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। इस मैच में भारत के एस श्रीसंत ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे नील के बीच में मैदान पर झड़प देखने को मिली थी। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी जब श्रीसंत बल्लेबाजी करने तो आंद्रे नेल ने उन्हें एक बाउंसर फेंकी और स्लेज किया। आंद्रे नील की इस हरकत से श्रीसंत को काफी गुस्सा आया और उन्होंने अगली ही गेंद पर नील के सिर के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। छक्का लगाने के बाद श्रीसंत ने बीच मैदान पर डांस करने लगे। इस मैच को भारत ने 123 रनों से जीता था।
जसप्रीत बुमराह और हारिस राउफ
पिछले महीने हुए एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला काफी रोमांचक था। भारत ने इस टूनार्मेंट में लगातार तीन बार पाकिस्तान को मात दी है। वहीं एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत को उकसाने के लिए बॉउड्री के पास प्लेन गिराने का इशारा किया था। वहीं इस मैच के बाद जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुए तो जसप्रीत बुमराह ने अगल ही अंदाज में हारिस रऊफ के सेलिब्रेशन का जवाब दिया था। फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने हारिस राउफ को 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर प्लेन गिरने का सेलिब्रेशन कर ट्रोल किया था।