IND vs WI: भारत के तेंज जसप्रीत बुमराह ने ने 10 अक्टूबर को नया इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच है। इस उपलब्धि के साथ बुमराह अब एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की खास सूची में शामिल हो गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने 50 टेस्ट मैच में अब तक कुल 222 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 89 मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 75 मैच खेलकर 96 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।
इस लिस्ट में शामिल हुए बुमराह
एमएस धोनी भारत के पहले क्रिकेटर थे टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में 50-50 मैच खेले। उनके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल ने भी यह उपलब्धि हासिल की है। अब बुमराह भी भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड
पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 20 ओवर फेंके थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके थे। अहमदाबाद टेस्ट में बुमराह ने अपना तीसरा विकेट लेकर भारत की जमीन पर 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वे तीन अलग-अलग देशों में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
भारतीयों को तीनों प्रारूपों में कम से कम 50 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह ने भारत में खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 12 मैचों में 64 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। इंग्लैंड में भी बुमराह ने 12 टेस्ट खेलकर 51 विकेट अपने नाम किए हैं।