एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया है। इंग्लैड के इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 15 साल से चला आ रहा जीत का इंतजार भी खत्म हो गया। इंग्लैंड ने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच जीता। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम अब भी पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है और एशेज अपने नाम कर चुकी है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन 175 रन का टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत बनी हुई है, क्योंकि उसने पहले तीन टेस्ट जीतकर पहले ही अजेय बढ़त बना ली है। अब पांचवां व आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी में खेला जाएगा।
एशेज का चौथा मुकाबला दो दिन में ही खत्म हो गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम 45.2 ओवर में सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। वहीं इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए। अलावा गस एटकिंसन ने दो विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।
मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि इंग्लैंड की बैटिंग भी खास असर नहीं छोड़ सकी। ऑस्ट्रेलिया के 152 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 29.5 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने चार विकेट लिए, स्कॉट बोलैंड को तीन सफलता मिलीं, जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए।
पहले दिन मुकाबले में कुल 20 विकेट गिरने के बाद, इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर समेट दिया,जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने छह विकेट गंवाकर चौथा टैस्ट मैच अपने नाम कर लिया। अंत में हैरी ब्रूक 18 रन और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत में जैकब बेथेल की 40 रन की अहम पारी और जैक क्रॉली के 37 रन भी काफी अहम साबित हुए।
ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने बेहद आक्रामक “बैजबॉल” अंदाज में पारी की शुरुआत की। दोनों ने तेजी से 50 रन की ओपनिंग साझेदारी कर ली। इसके बाद डकेट 34 रन बनाकर स्टार्क की तेज यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। इसके बाद इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को नंबर तीन पर भेजा। कार्स सिर्फ आठ गेंदें खेल पाए और झाई रिचर्डसन की गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे। जैक क्रॉली शानदार पारी के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। बोलैंड ने जैकब बेथेल को भी आउट किया। इसके बाद झाई रिचर्डसन ने जो रूट को 15 रन पर और मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को 2 रन पर आउट किया। जब जीत के लिए 10 रन बाकी थे, तब हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मैच खत्म कर दिया।
पहले तीन टेस्ट में करारी हार के बाद इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम भारी दबाव में मेलबर्न पहुंची थी। लेकिन जरूरत के समय इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। जनवरी 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की ये पहली टेस्ट जीत है। इसके साथ ही वहां लगातार चली आ रही 16 हार और दो ड्रॉ के बाद आई है।