पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पहले से विवादों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली ने नेशनल सिलेक्शन कमिटी और नेशनल क्रिकेट अकैडमी के यूथ डेवलपमेंट विभाग के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अजहर ने ये इस्तीफा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सरफराज अहमद के वजह से दिया है। अजहर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दिया था।
पूर्व टेस्ट कप्तान सरफराज अहमद को बताया जा रहा है। सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन्स और अंडर-19 टीमों की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अजहर ने इस हफ्ते की शुरुआत में बोर्ड को इस्तीफा भेज दिया था और बोर्ड ने इसे मंजूर भी कर लिया है।
97 टेस्ट खेल चुके अजहर अली ने पिछले साल सिलेक्टर और यूथ डेवलपमेंट हेड के रूप में अपना काम शुरू किया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वह बोर्ड की काम करने की शैली से लगातार परेशान रहते थे। सूत्र ने बताया, “बोर्ड का धीमा और पेचीदा कामकाज उन्हें खटकता था। साथ ही, उन्होंने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जो योजनाएं भेजीं, उनमें से कई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।” सूत्र ने यह भी कहा कि अजहर तब और ज्यादा निराश हो गए जब बोर्ड ने बिना उनसे बात किए शाहीन्स और अंडर-19 टीमों की पूरी जिम्मेदारी अचानक सरफराज अहमद को सौंप दी।
उन्होंने आगे बताया, “अजहर को महसूस हुआ कि जब से सरफराज को शाहीन और अंडर-19 टीमों की जिम्मेदारी दी गई है, तब से यूथ डेवलपमेंट हेड के तौर पर उनका अधिकांश काम बिना उनसे पूछे ही छीन लिया गया। इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।” सरफराज पहले बोर्ड के साथ एक मेंटर और बाद में क्रिकेट मामलों के सलाहकार के रूप में जुड़े थे। उन्हें पिछले हफ्ते दोनों टीमों की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई।
कॉन्ट्रैक्ट पूरा नहीं कर रहे
पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि कई विदेशी खिलाड़ी, पुराने प्लेयर और कोच अपने कॉन्ट्रैक्ट पूरे नहीं कर पाए। कुछ ने बीच में ही नौकरी छोड़ दी, जबकि कुछ को बोर्ड ने हटा दिया। हाल ही में भी PCB ने महिला टीम के हेड कोच मोहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था और आठ टीमों में वह आखिरी स्थान पर रही, जिसके बाद बोर्ड ने उनका करार रिन्यू नहीं किया।