IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 से रन मात दी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त ले ली। लेकिन दूसरी पारी में प्रोटियाज ने 153 रन जोड़े और फिर भारत को सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट कर दिया, जिससे साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।
वहीं हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने टीम की हार पर बड़ा बयान दिया है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों पर दोष देने से साफ इनकार किया और कहा कि टीम जीतती भी साथ है और हारती भी साथ ही है।
गौतम गंभीर ने कहा, "ये सवाल आसान नहीं है। सच कहूं तो मैं खिलाड़ियों को अंक देने जैसी चीजों में विश्वास नहीं करता। मेरे हिसाब से 10 में से अंक देना सही तरीका नहीं है। मैं पहले भी कह चुका हूं, हम साथ जीतते हैं और साथ हारते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “किसी एक विभाग पर उंगली उठाना ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने अपनी पूरी कोशिश की। टीम ने पूरी मेहनत लगाई, लेकिन हां, ऐसे मैच जीतने के लिए हमें और बेहतर बनने की जरूरत है।”
कैसा था भारत-साउथ अफ्रीका का मैच
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम ने 31 और वियान मुल्डर ने 24 रन जोड़े। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल 39 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन और वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर ने चार विकेट चटकाए और मार्को जेनसन ने अपनी गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को 153 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट हासिल किए। वहीं साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में भी चार विकेट चटका कर गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई, जिसकी बदौलत भारत की टीम सिर्फ 93 रन पर सिमट गई।