Gautam Gambhir: 'सीरीज हार का जश्न...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिली हार पर गौतम गंभीर ने क्या कहा

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। वहीं टी20 सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज को 2-1 से अनपे नाम किया। हाल ही में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया सीरीज जीतने के बाद जश्न को नहीं मनाया

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न जैसा नहीं था

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। वहीं टी20 सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज को 2-1 से अनपे नाम किया। वहीं इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न जैसा नहीं था। हाल ही में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया सीरीज जीतने के बाद जश्न को नहीं मनाया।

BCCI को दिए एक इंटरव्यू में हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बात करते हुए कहा कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान टीम को हाई लेवल पर खेलना होगा और किसी भी तरह की ढिलाई की गुंजाइश नहीं है। टीम इंडिया ने T20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन वनडे सीरीज में मिली 2-1 की हार अभी भी सभी को खल रही है। गंभीर के मुताबिक, "हार में कोई संतुष्टि नहीं है।"

कोच ने क्या कहा


गौतम गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि क्रिकेट सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन का खेल नहीं है। हां, हमारे कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन आखिर में हम वनडे सीरीज हार गए और यही सबसे अहम बात है। एक कोच के तौर पर, मैं कभी भी सीरीज़ हारने का जश्न नहीं मना सकता।" पूर्व वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम एक देश और एक खिलाड़ी के तौर पर कभी भी सीरीज हारने का जश्न न मनाएं, क्योंकि आखिर में हम अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं।”

अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप

कोच गौतम गंभीर ने इस दौरे की पॉजिटिव बातों को स्वीकार किया और इसे T20 वर्ल्ड कप से पहले एक अहम सीखने का मौका बताया। उन्होंने कहा कि अब ध्यान टीम की सोच और खेल के नजरिए को बेहतर बनाने पर है। गंभीर ने कहा, “इस दौरे में कई अच्छी बातें रहीं और हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हम अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं जहां हमें होना चाहिए, लेकिन हमारा असली लक्ष्य वर्ल्ड कप है। उम्मीद है, तब तक हम पूरी तरह तैयार होंगे।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।