Women's World Cup: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ होटल रूम में जेमिमा और हरमन का खास पोज, वायरल हो रही तस्वीर

Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। जीत के बाद खिलाड़ियों के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बना दिया

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीती रात 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बना दिया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले भी भारतीय टीम 2005 और 2017 में दो बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। कई सालों तक करीब आकर हारने का दुख झेलने के बाद मिली यह जीत देश के लिए बहुत खास है। इस जीत ने महिला क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत की है।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। जीत के बाद खिलाड़ियों के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

जेमिमा-हरमन ने किया पोस्ट


आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट किया। जेमिमा ट्रॉफी पकड़े स्मृति मंधाना के साथ एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा – “गुड मॉर्निंग वर्ल्ड।” एक दूसरी पोस्ट में जेमिमा ने राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ रोड्रिग्स ने कैप्शन लिखा – “क्या हम अभी भी सपना देख रहे हैं?”

 

वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी ट्रॉफी के साथ एक पोस्ट किया। अपने पोस्ट में हरमन ने लिखा, "कुछ सपने अरबों लोग देखते हैं। इसीलिए क्रिकेट हर किसी का खेल है।"

 

फाइनल में किया कमाल

प्रतिका रावल को चोट लगने की वजह से उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया। फाइनल में शेफाली वर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 87 रन बनाए और दो अहम विकेट भी लिए। शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दीप्ति ने धैर्य के साथ अर्द्धशतक लगाया और गेंदबाजी में पांच विकेट झटके। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

कैसा था फाइनल का मुकाबला

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कनरे का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 52 रन से जीत लिया। लंबे इंतजार के बाद भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ियों के सपनों का भी पूरा होना था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।