Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी पूरी तरह छा गए। मुकाबले में हर्षित ने 39 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए। पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। वहीं सिडनी मैच के बाद राणा के कोच श्रवण ने खुलासा किया कि गौतम गंभीर से उन्हें टीम से बाहर निकालने की धमकी तक मिली थी।
शनिवार को एक इंटरव्यू में श्रवण ने खुलासा किया कि गंभीर ने एक बार राणा को कड़ी फटकार लगाई थी और साफ कहा था कि सिर्फ लगातार अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है, वरना उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में श्रवण ने बताया, "उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बाहरी शोर को शांत करना चाहता है। मैंने उसे बस यही कहा कि खुद पर भरोसा रखो। कुछ लोग कहते हैं कि वह गंभीर के काफी करीब है, लेकिन गंभीर जानते हैं कि टैलेंट को कैसे पहचानना और संभालना है। उन्होंने कई खिलाड़ियों का साथ दिया है और अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है।" श्रवण ने आगे कहा, “दरअसल, उन्होंने हर्षित को एक बार काफी डांटा था और साफ कहा था, ‘परफॉर्म करो, वरना बाहर बैठोगे।’ गंभीर हर खिलाड़ी को साफ मैसेज देते हैं। राणा अभी सिर्फ 23 साल का है, उसे थोड़ा वक्त देना चाहिए।”
हर्षित को ट्रोल करने पर क्या कहा
कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने गंभीर पर हर्षित को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था, लेकिन गंभीर ने इस बात को इस महीने की शुरुआत में सिरे से खारिज कर दिया। श्रवण ने भी इस मामले में गंभीर का समर्थन किया और कहा कि ऐसे आरोपों में सच्चाई नहीं है। श्रवण ने कहा, "सबसे पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस बच्चे का जिक्र किया था। रिटायरमेंट के बाद कई क्रिकेटरों ने पैसे कमाने के लिए अपने YouTube चैनल शुरू कर लिए हैं, लेकिन कृपया ऐसे खिलाड़ी की आलोचना न करें जिसने अभी-अभी करियर की शुरुआत की है। उन्हें समझाने या सुधारने का हक़ जरूर है, लेकिन सिर्फ अपने YouTube चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए किसी के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।"
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद राणा ने जल्दी ही सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया और अब वह उन कुछ खिलाड़ियों में हैं जो हर फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे में राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके।