WTC Points Table: कोलकाता टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, WTC प्वाइंट्स टेबल में इस नंबर पर पहुंची

WTC 2025-27: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से मात दी है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस हार के बाद भारत WTC अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया है।

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
इस मैच में हार की वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा नुकसान हुआ है

WTC 2025-27: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे दिन भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम दूसरी पारी में केवल 93 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हार करारी शिकस्त दी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच में हार की वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा नुकसान हुआ है और वह सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

प्वाइंट्स टेबल में किस स्थान पर भारत

कोलकाता टेस्ट में भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। टीम पांचवें स्थान से उठकर सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई और अब उनका पॉइंट प्रतिशत 66.67 हो गया है। वहीं भारत इस हार के बाद तीसरे से फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जहां उनका पॉइंट प्रतिशत 54.17 दर्ज किया गया है।


पाकिस्तान कौन से स्थान पर

2023 की विश्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया WTC 2025–27 की अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस चक्र में अपने अब तक खेले गए सभी तीन मैच जीतकर 100% अंक प्रतिशत हासिल किया है। वहीं श्रीलंका 66.67% प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है, जो साउथ अफ्रीका के बराबर है। पाकिस्तान 50% अंक प्रतिशत के साथ WTC तालिका में पांचवें नंबर पर है, जबकि उसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें हैं।

WTC WTC

वहीं, 2021 की विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने इस चक्र में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड टीम अगले महीने अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अभियान की शुरुआत करेगी।

भारत में 15 साल बाद जीता मैच

कोलकाता टेस्ट में मिली जीत दक्षिण अफ्रीका की भारत में 15 साल बाद पहली टेस्ट जीत है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम का यह शानदार रिकॉर्ड जारी है, क्योंकि उनके नेतृत्व में साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले गए 11 में से 10 टेस्ट जीते हैं। इस साल जून में उन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब भी दिलाया था।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।