IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह-वरुण चक्रवर्ती के बीच होगी जंग! सामने आई ये बड़ी वजह

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। वहीं इस मैच में वरुण चक्रवर्ती भारत की स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। आईसीसी टी20 गेंदबाज रैंकिंग में नंबर वन वरुण चक्रवर्ती के पास इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वहीं बुमराह भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

अगर कल के मैच में वरुण चक्रवर्ती पांच विकेट ले लेते हैं, तो वे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वरुण चक्रवर्ती अभी तक 28 मैचों में 45 विकेट लिए हैं।

किसके नाम है सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड


अगर वरुण चक्रवर्ती पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में पांच विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वे कुलदीप यादव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कुलदीप ने अब तक खेले गए 49 टी20 मैचों में 88 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने अपना 50वां विकेट 8 अगस्त 2023 को गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 30वें मैच में हासिल किया था।

भारत के लिए टी20I में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच
कुलदीप यादव 30
अर्शदीप सिंह 33
रवि बिश्नोई 33
युजवेंद्र चहल 34
जसप्रीत बुमराह 41

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बोत्सवाना के ध्रुवकुमार मैसुरिया के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने सिर्फ 22वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बुमराह के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह के पास भी शनिवार को नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अहमदाबाद के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 79 टी20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं। अगर वे इस मैच में एक विकेट और ले लेते हैं, तो वे खेल के टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी हासिल कर चुके हैं। आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मौजूद जसप्रीत बुमराह ने अब तक 50 टेस्ट मैचों में 226 विकेट झटके हैं। वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 89 मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं।

Pratika Rawal: प्रतिका रावल को भी मिलेगा विनिंग मेडल, इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से हुई थी बाहर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।