Pratika Rawal: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खिताब जीता। मैच के बाद हुई सेरेमनी में टीम की सभी 15 खिलाड़ियों को मेडल दिया गया, जिसमें प्रतिका रावल की जगह खेलने वाली शेफाली वर्मा भी शामिल थीं। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतिका रावल को चोट लगने की वजह से टूनार्मेंट से बाहर हो गई थी। उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था। टूनार्मेंट से बाहर होने की वजह से प्रतिका रावल को मेडल नहीं मिला था। वहीं भारतीय ओपनर प्रतिका रावल ने बताया कि उन्हें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का विनर मेडल जल्द ही मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान प्रतिका रावल जिस मेडल के साथ नजर आई थीं, वह उन्हें टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने दिया था ताकि वे उस पल का हिस्सा बन सकें। रावल ने बताया कि जय शाह ने उन्हें पहले ही आश्वासन दिया था कि उनका मेडल जरूर मिलेगा, बस उसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।
CNN News18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि, आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने खुद यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें उनका मेडल जरूर दिया जाएगा। प्रतिका रावल ने बताया, “जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज भेजा था कि वे मेरे लिए मेडल का इंतजाम करना चाहते हैं। आखिरकार, अब मेरे पास मेरा अपना मेडल है। जब मैंने इसे पहली बार खोला (सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें जो मेडल दिया था) और उसे देखा, तो मेरी आंखों में लगभग आंसू आ गए थे। मैं ज्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन वह इमोशन असली था, वह खुशी का एहसास।"
प्रतिका रावल ने कहा, “जय शाह ने हमें बताया कि वे आईसीसी से बात कर रहे हैं ताकि मेरे लिए एक मेडल भेजा जा सके। इसलिए वह मेडल मुझ तक पहुंचने में थोड़ा समय लेगा। इसी वजह से सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने फिलहाल मुझे पहनने के लिए अपना मेडल दिया। आप कह सकते हैं कि अभी मेरे पास मेरा अस्थायी मेडल है, लेकिन असली मेडल रास्ते में है।”
कैसे लगी थी प्रतिका को चोट
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतिका रावल को चोट लग गई है। ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लग गया था। चोट लगने की वजह से प्रतिका रावल आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। प्रतिका की जगह टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है। वहीं टूनार्मेंट से बाहर होने की वजह से प्रतिका रावल को विनिंग मेडल नहीं मिला था।