Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वहीं इस दौरे से पहले रोहित शर्मा मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करते नजर आए। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स वहां मौजूद थे। रोहित के प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
4 अक्टूबर को कप्तानी छोड़ने के बाद, अब रोहित टीम में टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। वनडे टीम की कमाल शुभमन गिल संभालेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने रोहित से कहा, "रोहित भाई, हमें 2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, आपके बिना नहीं जीत पाएंगे, रोहित भाई! ऑस्ट्रेलिया को भी ऐसे ही मारना है... देखो-देखो, सामने स्टार्क खड़ा है!" सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित शर्मा अब वनडे मैच खेलते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी। रोहित शर्मा ने 1 जून 2025 के बाद से कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। वह आखिरी बार आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले थे। क्योंकि वह अब टेस्ट और टी20 प्रारूप में सक्रिय खिलाड़ी नहीं हैं।
रोहित शर्मा ने पिछले साल 29 जून को भारत को टी20 विश्व कप 2024 जिताने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। पिछले चार महीनों में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट, एशिया कप में सात टी20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं।
Fans shouting in front of Rohit Sharma during his practice session 2027 ka World Cup jeetna hai Rohit bhai, tumhare bina possible nahi hai! Australia me bhi aise hi maarna hai dekho dekho, saamne Starc khada ha pic.twitter.com/PBhPvnL2gW