IND vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से 126 के टारगेट को हासिल कर लिया

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
IND vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी टी20 मुकाबले में बारत को 4 विकेट से हराया

IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी है। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने आई भारत की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई है।

भारत की पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से 126 के टारगेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला


टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही, लेकिन नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया का  विकेट गिरता रहा। भारत के वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को 28 रन पर आउट कर पहला झटका दिया। वहीं आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को 46 रन पर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद नौवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने टिम डेविड को 1 रन पर आउट किया। 12वें ओवर में कुलदीप ने जोश इंग्लिस (20) को भी आउट किया। इसके बाद 13वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेते हुए मैच में जान डाल दी, उन्होंने मिचेल ओवेन (14) और मैट शॉट (0) को आउट किया। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/6 था और उसे जीत के लिए सिर्फ 2 रन की जरूरत थी। मार्कस स्टोइनिस ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

कैसी थी भारत की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में शुभमन गिल 5 रन पर आउट हुए, चौथे ओवर में संजू सैमसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं पांचवें ओवर में जोश हेजलवुड ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और तिलक वर्मा को आउट कर भारत को और मुश्किल में डाल दिया। 8वें ओवर में अक्षर पटेल 7 रन पर रन आउट हुए। वहीं अभिषेक शर्मा एक छोर से बल्लेबाजी संभाल कर रखा। अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की वहीं दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 16वें ओवर में जेवियर बार्टलेट ने हर्षित राणा (35) और शिवम दुबे (4) को आउट किया। 17वें ओवर में कुलदीप यादव बिना रन बनाए आउट हुए। 19वें ओवर में अभिषेक भी 68 रन पर आउट हो गए और उसी ओवर के बाद जसप्रीत बुमराह रन आउट हो गए। इस तरह भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की है। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस को 1 विकेट मिला। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।