IND vs AUS: टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, तीसरे मैच के बाद BCCI का बड़ा फैसला

Kuldeep Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने अचानक से लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को टी20 स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। बोर्ड ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव को तीसरे टी20 में मौका नहीं मिला था

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई ने अचानक से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव कर दिया है। बीसीसीआई ने लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को टी20 स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव को दौरे के बीच में ही भारत वापस बुला लिया गया है। कुलदीप को अचानक लौटते देख फैंस भी हैरान रह गए हैं। बता दें कुलदीप यादव को तीसरे टी20 में मौका नहीं मिला था। बीसीसीआई ने तीसरा टी20 मुकाबला जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने पोस्ट कर दी जानकारी

बीसीसीआई ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज़ से रिलीज़ किया जा रहा है। अब वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल होंगे। बीसीसीआई ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कुलदीप को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए रेड-बॉल गेम टाइम देने के लिए लिया गया है।"


कैसा था भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। बता दें पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

चौथे और पांचवें T20I के लिए भारत की अपडेटेड टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।