IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। वहीं इस दौरे के बीच में एक बड़ी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे। ट्रेविस हेड को टीम से इसलिए रिलीज किया गया है ताकि वे सोमवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट ट्रॉफी शेफील्ड शील्ड में खेल सके। ये फैसला उनकी एशेज सीरीज की तैयारी को ध्यान में रखकर लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली एशेज टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ी आने वाले शेफील्ड शील्ड मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। ट्रेविस हेड भी अगले हफ्ते होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार रहेंगे। ये मुकाबला उनके लिए खास होगा क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे के बाद वह पहली बार फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उतरेंगे।
ट्रेविस हेड को किया रिलीज
cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, "सेलेक्टर्स ने ट्रेविस हेड को खुद चुनने का ऑप्शन दिया था कि वे शील्ड मैच खेलें या भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में हिस्सा लें। लेकिन 31 वर्षीय हेड ने शील्ड में खेलने का फैसला किया और अब वह 10 नवंबर से होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी के साथ उतरेंगे।"
ट्रैविस हेड, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम छोड़कर एशेज की तैयारी को ज्यादा महत्व दिया है। हेजलवुड मेलबर्न में दूसरा टी20 खेलने के बाद टीम से अलग हो चुके हैं। अब स्टार्क और हेजलवुड दोनों न्यू साउथ वेल्स के लिए विक्टोरिया के खिलाफ घरेलू मैच में खेलेंगे।
भारत ने किया था कुलदीप को रिलीज
भारत ने भी कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 टीम से वापस बुला लिया है। अब वह घर लौटकर गुरुवार से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका A के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया A की तरफ से खेलेंगे। यह फैसला उन्हें लंबे फॉर्मेट की तैयारी का मौका देने के लिए लिया गया है।
कैसा था भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। तीसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी है। 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर पर है।