IND vs BAN Live Streaming: एशिया कप 2025 में अब सुपर फोर मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रुप स्टेज से सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करने वाली चार टीमों के बीच अब खिताब को लेकर मुकाबला खेला जा रहा है। एशिया कप 2025 में सुपर फोर चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 24 सितंबर बुधवार को दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने एशिया कप के लीग स्टेज में तीनों मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद सुपर 4 के अपने पहले मुकबाले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
अब तक मुकाबले में अजेय रही भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भारत को बाकि के दो मुकाबले जीतना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। आइए जानते हैं कब और कहां पर देंखे भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मुकाबला
भारत और बांग्लादेश आमने-सामने
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं, सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी लय बनाए रखना चाहेगी और फाइनल में जगह पक्की करने के और करीब पहुंचना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने सुपर फोर के पिछले मैच में श्रीलंका को आखिरी ओवर में चार विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया। एशिया कप 2025 में बांग्लादेश सफर अभी तक थोड़ा मुश्किल रहा है, लेकिन हर मैच में उन्होंने कड़ा मुकाबला किया है। बांग्लादेश भारतीय टीम को कड़ा मुकाबला दे सकती है।
कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला
एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर फोर का मुकाबला बुधवार, 24 सितंबर को खेला जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा वहीं खेल की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी।
कहां पर देंखे भारत और बांग्लादेश का लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन दर्शकों के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और ओटीटीप्ले ऐप पर उपलब्ध होगी।
भारत की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश की पूरी टीम: लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, सैफुद्दीन। स्टैंडबाय- सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।