IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मैच में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट चटकाए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के लिए अपने खास इमोशन जाहिर किया।
सिराज ने बताया कि मैच से पहले जब बुमराह टीम छोड़कर जा रहे थे, तो उन्होंने मजाक में बुमराह से कहा कि रुक जाइए, क्योंकि पांच विकेट लेने के बाद वो सिर्फ अपने "जस्सी भाई" को ही गले लगाएंगे।
सिराज ने जरप्रीत से क्या कहा
जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया गया। बुमराह को आखिरी टेस्ट मैच में आराम दिया गया है। सिराज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद BCCI.tv पर एक वीडियो में बताया, "मैंने जस्सी भाई से कहा, भैया आप क्यों जा रहे हो? अगर मैं 5 विकेट लूंगा तो किसे गले लगाऊंगा? उन्होंने हंसकर जवाब दिया, 'मैं यहीं हूं, तुम बस 5 विकेट ले लो।'"
प्रसिद्ध कृष्णा ने क्या कहा
इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चार विकेट चटकाए। इसी वीडियो में प्रसिद्ध कृष्णा ने तेज गेंदबाजी यूनिट के बारे में कहा, "बूम्स का इसमें बड़ा योगदान है। हमारे लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताना बहुत जरूरी है। मैदान पर हम आपस में बात करते हैं और यही आपसी भरोसा टीम को और मजबूत बनाता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं और सिराज पिछले पांच सालों से साथ खेल रहे हैं। मैंने उनके साथ आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेला है। हम साथ बैठते हैं, समय बिताते हैं और आकाश दीप के साथ भी ऐसा ही है। मुझे लगता है कि हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट बहुत अच्छी नजर आ रही है।"
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलने की सलाह दी थी, इसलिए वे पहले, तीसरे और चौथे मैच में खेले।